इन्फोपत्रिका, डेस्क.
इन दिनों संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म ‘संजू’ के चर्चे चारों तरफ हैं. यू-ट्यूब पर संजू के ट्रेलर को अब तक लगभग 3 करोड़ लोगों ने देखा है. लेकिन यू-ट्यूब किंग ‘द स्क्रीन पत्ती’ ने संजू का स्पूफ करते हुए ‘गंजू’ का टीजर बनाया है. इस टीज़र को देखकर आपको मज़ा जाएगा.
ये कहानी है एक गंजे आदमी की. उसके सारे बाल झड़ चुके हैं और अब वह तमाम डॉक्टरों, हकीमों की मदद से सिर पर बाल उगाने की कोशिश कर रहा है. इस दौरान उसे क्या-क्या सहना पड़ता है, इसी को पिरोया गया है इस वीडियो में.