रविन्द्र कुमार सैनी/इन्फो पत्रिका
भारतीय सेना में जाकर देशसेवा करने इच्छुक नौजवानों के लिए तकनीकी शाखा में 90 पदों के लिए अविवाहित युवाओँ से आवेदन मांगें हैं। Technical Entry Scheme (TES 40) जनवरी 2019 बैच के आवेदन 16 मई से शुरू हो चुके हैं। कोर्स में आवेदन की अंतिम तिथि 14 जून 2018 है। कोर्स जनवरी 2019 से शुरू होगा। हम आपको इसके बारे में कुछ मूलभूत बातें बताएंगे। अधिक जानकारी के लिए www.joinindianarmy.nic.in साइट पर जाएं।
विज्ञान विषय वाले कर सकते हैं आवेदन
इस कोर्स में सिर्फ वही आवेदन कर सकते हैं। जिन्होंने बाहरवीं कक्षा विज्ञान संकाय में (फिजिक्स, कैमेस्ट्री, मैथ) 70 प्रतिशत अंकों से पास की हो।
जन्म
इस कोर्स में आवेदन के लिए आवेदक का जन्म 01/07/1999 से 01/07/2002 के बीच हो। यानि की न्यूनतम उम्र 16.5 साल और अधिकतम 19.5 साल हो।
फीस व फिजिकल
इस कोर्स में आवेदन के लिए कोई फीस नहीं रखी गई है। आवेदक किसी भी वर्ग का हो वो बिना किसी फीस का भुगतान किए आवेदन कर सकता है। साथ ही आवेदक की हाइट कम से कम 157.5 से.मी. होनी चाहिए।